नशेबाज़ों ने बड़े चौराहे पर *पुलिस के सामने की फायरिंग

*नशेबाज़ों ने बड़े चौराहे पर *पुलिस के सामने की फायरिंग*
*पुराने विवाद को लेकर युवकों ने* *किया हमला*...



*सीसीटीवी कैमरों में घटना कैद*


*कानपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा चौराहा पर रविवार रात पुलिस के सामने बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी व उसके दोस्त पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की। व्यापारी और उसके दोस्त को गोली लगी, जबकि छर्रे लगने से दो राहगीर घायल हो गए।*
*गोलियों की तड़तडाहट से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने घायलों को हैलट में भर्ती कराया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। कोतवाली इंस्पेक्टर संजीवकांत मिश्रा के मुताबिक शिवाला निवासी लकी तिवारी (आर्टीफीशियल ज्वैलरी के व्यापारी) पड़ोसी शुभम द्विवेदी उर्फ छोटू पंडित के साथ ग्वालटोली में अपने कर्मचारी शिवम गुप्ता के घर उसकी शादी की पार्टी में गए थे।*


*पार्टी में शिवम के अन्य दोस्त नीरज करिया व राहुल चौहान भी थे। सभी ने शराब पी। फिर पुराने विवाद को लेकर लकी व नीरज की कहासुनी हो गई। इसके बाद लकी व शुभम वापस घर चले गए। पुलिस के मुताबिक नीरज ने लकी को फोन कर बड़ा चौराहे पर बुलाया।*


*रात करीब साढ़े आठ बजे बाइक से लकी व शुभम बड़ा चौराहा जेड स्क्वॉयर मॉल पुलिस चौकी के पास पहुंचे कि तभी नीरज, राहुल व उसके सात-आठ साथी दोनों पर फायर झोंकने लगे। एक गोली लकी की कमर व शुभम की आंख के पास लगी। दो राहगीरों के छर्रे लगे। इंस्पेक्टर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद राहगीरों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई जबकि लकी व शुभम हैलट में भर्ती हैं। हमलावरों की तलाश की जा रही है।*


*पुराने विवाद में गोली मारी गई *है। चौराहे पर लगे सीसीटीवी **कैमरों में घटना कैद हुई है। एफआईआर दर्ज कर जल्द आरोपियों की गिरफ़्तारी की *जाएगी।*
*राजकुमार अग्रवाल, एसपी पूर्वी*


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...