नगर स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी ने बीमारी मुक्त शहर बनाने का दिया आश्वासन


कानपुर


आज दिनांक 19 /2/2020 नगर निगम की मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती  प्रमिला निरंजन शुक्ला से एंटी करप्शन इंडिया के चीफ एडिटर जी और संवाददाता से खास वार्ता हुई।



आज देश के कई राज्यों के अंदर सफाई व स्वच्छता को लेकर बड़े सवाल सामने आते रहे हैं, समस्त देश के अंदर वा देश के प्रधानमंत्री द्वारा भी स्वच्छता के ऊपर खासा ध्यान दिया जा रहा है व जनता से भी अपील की जाती है कि अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखें।


समस्त देश में स्वच्छता व सफाई को लेकर तमाम राज्यों प्रदेशों आदि जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं वह सरकारी संस्थानों में भी इन कार्यक्रमों को आयोजित किया जाता रहा है। इसी स्वच्छता व सफाई की व्यवस्था जानने के लिए उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर मे श्रीमती प्रमिला निरंजन शुक्ला जी जो नगर स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी हैं, उनसे उनके कार्यों के बारे में जाना।


जिसमें स्वास्थ्य अधिकारी जी ने अपने 3 महीने के कार्यकाल का ब्यौरा दिया। शहर में चल रहे सफाई अभियान से अवगत कराया व नगर को बीमारी मुक्त बनाने का आश्वासन दिया।


शहर के सभी प्राथमिक विद्यालय एवं अन्य सभी विद्यालयों के चरण ब्रह्म ढंग से निरीक्षण का कार्य सुचारू रूप से  क्रियान्वित  कराया।व सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कराया।साथ ही हमें इस बारे में भी जानकारी दी कि नगर निगम से संबंधित जो चिकित्सा भाग था जो  म्यूनिसिपल हॉस्पिटल थे सत्र 1995 में सरकार ने  इसे डैड  केडिट कर दिया है, ना तो कोई नई नियुक्ति हो रही है और जो पैरामेडिकल स्टाफ पूर्व में नियुक्त हो चुके थे अब धीरे-धीरे सब रिटायर्ड हो रहे हैं। नए स्टाफ की भर्ती नहीं हो रही है।

करोना वायरस से संबंधित प्रश्न के उत्तर में स्वास्थ्य अधिकारी जी ने हमें बताया कि हम पूरी तरह से हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। सरकार के हर बड़े अस्पताल में आइसोलेट बेड का प्रबंधन किया गया है अभी ऐसे किसी भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है।


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...