कानपुर सेंट्रल जीआरपी को मिली बड़ी सफलता पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*

*कानपुर सेंट्रल जीआरपी को मिली बड़ी सफलता पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
_____________________


*कानपुर*


*रेलवे में बढ़ती चोरी की घटनाओं की रोकथाम व अपराधियों की* *धरपकड़ के लियें चलाये जा रहें अभियान के मद्देनजर जीआरपी थानाध्यक्ष राम मोहन राय द्वारा गठित टीम ने गत रात्रि दिनांक* *29-2-2020 को थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल पुलिस द्वारा पाँच शातिर चोरों को प्लेटफार्म नम्बर नौ से दिल्ली साइड बने डीजल टैंक के पीछे से गिरफ्तार किया गया। य़े ट्रेनों में चोरी करते थे जानकारी अनुसार पकड़े गये अभियुक्तों के नाम*


*1-सैय्यद पुत्र फारूख नि० *बाड़ा थाना अररिया बिहार*
*2-सलमान पुत्र शफीक नि० किवड़ी थाना मंडावली पुरानी दिल्ली*
*3-शिवकुमार पुत्र ब्रहमानन्द नि० बाबूपुरवा थाना परसपुर जि० गोण्डा*
*4-विपिन पुत्र महेन्द्र नि रेलवे कालोनी घंटाघर थाना हरबंश *मोहाल कानपुर नगर*
*5-सुनील शुक्ला पुत्र विश्वनाथ नि० हरीगंज थाना कालपी जालौन को गिरफ्तार करके उनके* *कब्जे से विभिन्न मुकदमों से संबधित 10 मोबाइल फोन ,एक सोने की चेन ,एक सोने की अंगूठी ,6600 रुपये नगद तथा 360ग्राम नशीला पाउउर कुल कीमती करीब* *3,50,000/-बरामद कर जेल भेजा गया।*


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...