• यातायात नियम व सड़क सुरक्षा से संबंधित दी जानकारी।
• जल प्रदूषण, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, कुटीर उद्योग आदि पर कार्य करना संस्था का उद्देश्य है और कर रही है।
दिनांक 15-2-2020 दिन शनिवार को कानपुर नगर प्राची बंग भवन में एनजीओ संस्था जन कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा एक सेमिनार का आयोजन दिया गया है।
यह सेमिनार जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा से संबंधित था इस संस्था के अध्यक्ष श्री अमर सिंह राठौर जी व सचिव अमरीश श्रीवास्तव ने इस संस्था द्वारा किए गए जनकल्याण कार्यों से अवगत कराया, इस संस्था ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कराया व साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक कार्य किए।
जैसे महिला सशक्तिकरण से संबंधित व शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार से जोड़कर राष्ट्रीय निर्माण की भूमिका निभाई है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय श्री डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी (जिलाधिकारी कानपुर नगर) , माननीय श्री सुशील कुमार पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री अतहर हुसैन चीफ एडिटर एंटी करप्शन इंडिया उपस्थित रहे।
कार्यक्रम कार्यक्रम बहुत हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया वह सभी ने अपने विचार साझा किए इस कार्यक्रम की सभी ने प्रशंसा की, इस कार्यक्रम का कवरेज मोहम्मद अफ्फान क्राइम रिपोर्टर व एम एल कनोजिया कैमरा मेन करप्शन इंडिया ने किया।