पायलट साहब को रंगबाजी दिखाना पड़ा भारी यूपी के जबरौली में एक फंक्शन के दौरान जहाज के पायलट ने डांसर के पास जाकर रंगबाजी दिखाने के चक्कर में अपनी रिवाल्वर निकाली जिसके बाद पायलट साहब ने कई राउंड हवा में फायर कर डालें।
यूपी के जबरौली में एयर इंडिगो के एक पायलट को एक फंक्शन में हवाई फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
आरोप है कि एक कार्यक्रम में पायलट ने डांसर के पास जाकर अपनी हनक दिखाने के लिए पिस्टल से कई राउंड फायरिंग की. इस मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया.