एसओ बिठूर कौशलेंद्र प्रताप सिंह की सक्रियता रंग लाई, 3 शातिरों चोरों को भेजा जेल

एसओ बिठूर कौशलेंद्र प्रताप सिंह की सक्रियता रंग लाई, 3 शातिरों चोरों को भेजा जेल*
_________________________
      ___________________
   



*कानपुर: जिले की बिठूर पुलिस ने जिओ कंपनी टावर में लगने वाले महंगे उपकरणों को चोरी करने वाले अभियुक्तों को धर पकड़ कर जेल भेजा और करीब दस लाख रुपए का माल बरामद किया।*
*यूपी के कानपुर में बिठूर पुलिस जिओ के टावर में लगने वाले महंगे उपकरणों को चोरी करने वाले गैंग के तीन चोरों को पकड़कर जेल भेज दिया बताते चलें कि मौका देखते ही यह जिओ के टावर में लगने वाले महंगे उपकरणों को चोरी करते थे चोरों के पास से करीब 10 लाख के RRH रेडियो रिशिवर हेड किये बरामद किये गए।*
_______________________
     _________________
    *जिओ के महंगे उपकरणों को चोरी करने के बाद यह चोर  ऑल* *आर आर एस रेडियो रिसीवर हेड बिठूर के एक खंडहर में रखते थे। एसओ बिठूर कौशलेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में रिलायंस जियो इन्फोकॉम के टेक्नीशियन अनूप पाल की तहरीर के आधार पर पर कार्यवाही करते हुए मामले के विवेचक उपनिरीक्षक सूरज चौहान द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए बिठूर के ही प्रतापपुरी हरी चौराहे से सिंहपुर की तरफ जाने वाली सड़क के दाहिनी तरफ करीब 100 मीटर स्थित पुराने खंडहर से तीन अभियुक्तों कुलदीप सिंह चौहान, रमेश, अजीत कुमार तिवारी आदि को गिरफ्तार करके चोरी किए गए 10 अदद आरआरएच सैमसंग कंपनी के कीमती करीब 10 लाख रुपए के उपकरण बरामद किए गए और तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।*
________________________
     ________________
    
*गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ बिठूर कौशलेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक सूरज चौहान, कांस्टेबल अजय सिंह, कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल भूपेंद्र कुमार सिंह, कांस्टेबल रॉबिन, कॉन्स्टेबल बुलबुल राणा आदि शामिल रहे।*


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...