डोनाल्ड ट्रंप के सर से एक बड़ा हादसा टला, अहमदाबाद में ट्रम स्वागत के लिए जो गेट बना था वह गिरा।

डोनाल्ड ट्रंप के सर से एक बड़ा खतरा टला, अहमदाबाद में ट्रम स्वागत के लिए जो गेट बना था वह गिरा।



विश्व की एक बड़ी ताकत अमेरिका। अमेरिका के प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप का हिंदुस्तान दौरे कुछ ही घंटों में शुरू होगा वही ट्रंप के दौरे को लेकर। भारत में बड़ी बड़ी चीजें की जा रही हैं चाहे वह झोपड़ियों को छुपाने के लिए दीवारों का बनवाना, या ताजमहल के पीछे बह रही यमुना को साफ बनाने के लिए गंगाजल डलवाना। 


 


वही इस समय की बड़ी खबर अहमदाबाद से आ रही है जहां डॉनल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए जो गेट था वह हवा से गिर गया है। जिसके चलते एक बहुत बड़ा हादसा टला है जरा सोचिए कल अगर ट्रंप दौरे पर होते उस समय अगर यह गेट गिरता तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता। आज जब यह गेट हवा के झोंके से गिरा तब भी कोई नुकसान नहीं हुआ। 


परंतु यह अपने आप में एक बहुत बड़ा प्रश्न है कि किस तरह की गुणवत्ता वाला कार्य किया गया है, जो हवा के झोंके से गेट गिरा। अब देखना यह होगा किसकी किस तरह से सरकार जांच करेगी और इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। और कैसे भारत इस हादसे को अमेरिकियों के सामने दर्शाया जाएगा।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...