भारत की राजधानी दिल्ली जहां पर दिन प्रतिदिन क्राइम का स्तर बढ़ता देखने को मिल रहा है आजकल किसी को भी गोली मार देना बहुत आसान हो गया है छोटी मोटी लूट के चलते भी अपराधी गोली चला देते हैं। यह अपने आप में एक सवाल है कितनी भारी मात्रा में अस्सलाम व गोलियां अपराधियों को मुहैया कैसे हो रही है। इसके अलावा आज एक दिल्ली के रोहिणी जिले की घटना सामने आई है जहां पर दिल्ली पुलिस की ही एक सब इंस्पेक्टर की लाश बरामद हुई है जिसके सिर पर गोली मारी गई है।
देश की राजधानी दिल्ली जहां पर एक दिल्ली पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर के सर में गोली मारकर अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर दी हैं।
2018 बैच की सब इंस्पेक्टर प्रीति जो पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में तैनात थी, लोनी क्षेत्र में इन की डेड बॉडी मिली। सर पर गोली लगने का घाव डेड बॉडी पर मिला जिससे उनकी मौत हो गई।
सूत्रों का कहना है कि एक बलात्कार का केस सब इंस्पेक्टर प्रीति के नेतृत्व में चल रहा था जिसके चलते सब इंस्पेक्टर के पास कई बार धमकी भरे फोन भी आए, जिसके बाद आज रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन के पास सब इंस्पेक्टर की लाश बरामद हुई जिस पर सर पर गोली लगने का घाव है।
पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंचकर तफ्तीश कर रही है।
अपडेट: 9mm की गोली का प्रयोग किया गया जो सर से बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार पीएसआई दीपांशु राठी उनके बैचमेट ने शूट किया। वारदात अभी गुप्ता बनी हुई है।