बोर्ड परीक्षा को लेकर 15 फरवरी से 31 मार्च तक ध्वनि प्रदूषण को लेकर यूपी पुलिस का चलेगा विशेष अभियान

*लखनऊ*
    ____________________


*बोर्ड परीक्षा को लेकर 15 फरवरी से 31 मार्च तक ध्वनि प्रदूषण को लेकर यूपी पुलिस का चलेगा विशेष अभियान।*



*पढ़ाई के दौरान शोरगुल से  परेशान बच्चो की 112 पीआरवी और स्थानीय पुलिस करेगी मदद।*


*112 पर शिकायत मिलते ही बच्चे की तत्काल मदद कर पढ़ाई के लिए पुलिस बंद कर आएगी ध्वनि प्रदूषण यंत्रों को।*


*सोशल मीडिया से लेकर 112 पर बच्चे कर सकते हैं शिकायत।*


*लगातार नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कानूनी कार्रवाई।*


*इस अभियान को लेकर काल टेकर्स, पीआरवी और थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को किया जा रहा प्रशिक्षित।*


*डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने पूरे प्रदेश में ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान चलाने के दिये निर्देश।*


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...