भगवान के घर चोरी करके भागा, लोगों ने धर दबोचा

*✍कानपुर ब्रेकिंग✍*
______________________
भगवान के घर चोरी करके भागा, लोगों ने धर दबोचा


देश में बढ़ते अपराध के चलते चोरी चकारी की वारदात को अंजाम देने में लोगों ने धर्मस्थल को भी नहीं छोड़ा।



देश के अंदर भुखमरी और बेरोजगारी का आलम इस कदर बढ़ गया है कि अब चोरी की वारदातों से मंदिर भी नहीं अछूटे है। ऐसी ही एक चोरी की वारदात उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के चमनगंज थाने के अंतर्गत आनंद बाग के पास स्थित बजरंगबली मंदिर की है, जहां मंदिर के दानपात्र को तोड़कर हुई चोरी।




 दानपात्र को चोर द्वारा तोड़ा गया जिसकी आवाज और आहट से मंदिर के सामने रहने वाले विवेक गुप्ता ने मंदिर के संरक्षक सनी गुप्ता को फोन करके चोरी की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे मोहल्ले के दो-तीन लोगों ने चोर को बन्ना ना पुरवा के पास से धर दबोचा। तत्काल थाना चमनगंज को चोरी की सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को अपनी हिरासत में ले लिया, चोरी घटना रात ढाई 3:00 बजे की बीच की बताई जा रही है✍*


पुलिस आरोपी को अपनी हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही कर रही है। परंतु देखने वाली बात यह है कि देश के अंदर स्तर इतना क्यों गिरता जा रहा है कि अब व्यक्ति धर्म स्थलों को भी नहीं छोड़ रहा। जहां देश के अंदर धर्म के नाम पर लोग मंदिरों में इतनी आस्था रखते हैं वही एक समाज का चेहरा यह भी है।


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...