औरंगाबाद में एक काउंटर खोलकर घुसपैठियों के बारे में जानकारी मांगी, जानकारी देने वाले को 5,000 का इनाम

*औरंगाबाद, प्रेट्र। पार्टी का झंडा बदलकर हिंदुत्व विचारधारा की ओर कदम बढ़ाने वाले राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने औरंगाबाद में एक काउंटर खोलकर घुसपैठियों के बारे में जानकारी मांगी है। अगर जानकारी सही हुई तो पार्टी की तरफ से सूचना देने वाले को 5,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा।*



*घुसपैठियों की सूचना को पुलिस तक पहुंचाएंगे*


*मनसे की औरंगाबाद इकाई के अध्यक्ष सुमित खांबेकर ने बताया, 'पार्टी की तरफ से इस प्रकार का काउंटर फिलहाल आकाशवाणी इलाके में खोला गया है। इसका संचालन पार्टी कार्यकर्ता करते हैं। इस प्रकार के पांच और काउंटर खोलने की प्रक्रिया चल रही है।' उन्होंने कहा कि लोग हमें घुसपैठियों के बारे में सूचनाएं दें और हम उसे पुलिस को पहुंचाएंगे। सूचना सही होने पर हम उसे देने वाले को 5,000 रुपये का इनाम भी देंगे।*


*औंरगाबाद पुलिस का टिप्‍पणी करने से इंकार*


*इस संबंध में जब औरंगाबाद पुलिस आयुक्त से संपर्क किया गया तो उन्होंने किसी प्रकार की टिप्पणी से इन्कार कर दिया। उन्होंने इतना कहा कि मनसे की तरफ से काउंटर लगाए जाने संबंधी सूचना की जांच की जा रही है।*


*एएनआइ के अनुसार, पार्टी की छात्र इकाई के नेता अखिल चित्रे ने भी घुसपैठियों की सूचना देने वालों के लिए इनाम की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सूचना देने वालों को 5,555 रुपये का इनाम दिया जाएगा और उनके नाम भी गोपनीय रखे जाएंगे।*


*राज ठाकरे ने की थी घोषणा, घुसपैठियों को खदेड़ने का काम करेगी पार्टी*


*उल्लेखनीय है कि नौ फरवरी को मुंबई में रैली के दौरान राज ठाकरे ने हिंदुत्व की ओर बढ़ने का संकेत देते हुए कहा था कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में रह रहे बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ने का काम करेगी। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया था कि मुंबई पुलिस को घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 48 घंटे की छूट दी जाए, क्योंकि राज्य सरकार से इसकी उम्मीद करना ही बेमानी है।*
-


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...