*आई जी पहुंचे घंटाघर मचा हड़कम्प अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही के दिये निर्देश*

कानपुर


आई जी पहुंचे घंटाघर मचा हड़कम्प अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही के दिये निर्देश*



*कानपुर शहर में गत दिनों अतिक्रमण से हुई असुविधा के मद्देनजर आज शहर आईजी घंटाघर चौराहे निरीक्षण करनें पहुंचे फिलहाल तो घंटाघर पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त दिखा। आई जी मोहित अग्रवाल ने सभी *थानाध्यक्षों को निर्देश दिये के किसी भी क्षेत्र में दोबारा अतिक्रमण न होने पाये अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी.आईजी मोहित अग्रवाल ने य़े भी कहा की सम्बंधित थाना *पुलिस अपने क्षेत्र के फुटपाथ खाली करा कर फ़ोटो खीचकर भेजे  दोबारा अतिक्रमण करने पर दुकानदार के खिलाफ मुकदमे की  *कार्यवाही की जाएगी*
*आई जी मोहित अग्रवाल*
*कानपुर यातायात व्यवस्था सुधार के क्रम मे घंटाघऱ केनाल रोड एक्सप्रेस रोड भ्रमण के दौरान* *एसपी सिटी राजकुमार अग्रवाल एसपी ट्राफिक सुशील कुमार  सी ओ कलक्टर गंज श्वेता* *यादव.इंस्पेक्टर संतोष अवस्थी संजीव दीक्षित राजेश पाठक विनोद यादव आई जी पीआरओ अमित मिश्रा एवं अंजना शुक्ला आकांक्षा गुप्ता प्रदुम्म्न सिंह   कलक्टर गंज उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष आशीष मिश्रा मो.रफीक (मुन्ना पार्सल ) महामंत्री पवन गुप्ता एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल अध्यक्ष रौशन गुप्ता इखलाक मिर्जा अनुराग* *साहू हूलागंज हरबंस मोहाल व्यापार मण्डल अध्यक्ष संतोष दीक्षित बर्तन उद्योग  व्यापार मण्डल के प्रदीप गुप्ता पवन गुप्ता.पार्षद गुरु नारायण  गुप्ता अमित मेहरोत्रा बब्लू  मनोज बाजपेई. आदर्श गुप्ता संतोष गुप्ता एवं डिजिटल वॉलेंटियर के सदस्य  बडी संख्या मे मौजूद रहें*।


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...