देश के अंदर तमाम ऐसे लोग हैं जो अपनी आंखों का इलाज नहीं करवा पाते हैं या आंखे कमजोर होने पर चश्मा का मोतियाबिंद का इलाज नहीं करवा पाते हैं। ऐसे ही असहाय लोगो वह गरीब लोगों के लिए तारा संस्थान ने एक आंखों का कैंप लगवाया जिसके अंतर्गत लोगों को फ्री चश्मा आंखों की दवाइयां मोतियाबिंद के ऑपरेशन इत्यादि सुविधाओं से लंबित किया गया।
शहर में तारा संस्थान ने हजारों की तादाद में लोगों को उनकी आंखों से संबंधित बीमारियों से निजात दिलवाई है और आने वाले समय में भी तारा संस्थान लोगों की आंखों की बीमारियों के प्रति कार्य करती रहेगी।
तारा संस्थान उदयपुर के अंतर्गत फाउंडर श्रीमती कल्पना गोयल सीएमओ श्री दीपेश मित्तल के अंतर्गत सुरेश चंद्र जैन व अनुराग जैन की सहायता से दिनांक 16 /2/2020 रविवार को गुलजारी मल। दिसंबर जैन धर्मशाला सब्जी मंडी बादशाही नाका में कैंप लगवाया गया।
जिससे लगभग 225 लोगों ने भाग लिया, अपनी आंखों की समस्या के बारे में बताया व इलाज लिया कैंप में आए मरीजों को आवश्यकता के अनुसार फ्री चश्मे व दवाइयां वितरित की गई, तथा 20 मरीजों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन के लिए एडमिट किया गया।
जिनका ऑपरेशन खैराबाद हॉस्पिटल में दिनांक 17/2/ 2020 को फ्री में किया गया तारा संस्थान उदयपुर से optimistic धर्मी चंद्र कुमावत वह नर्सिंग स्टाफ रौनक जैन आए। जिन्होंने। कैंप में। सेवा प्रदान की।