दिल्ली के उत्तरपूर्व क्षेत्र जाफराबाद में एक युवक के साथ 06/01/2020 लूट कि वारदात को अंजाम दिया गया। लुटेरों ने लूट को अंजाम शाम के तकरीबन 7बजे के समय में दिया जिस समय वहा आते जाते लोग भी मौजूद थे, और लूट का तरीका भी निराला अपनाया।
लुटेरों ने युवक का गला चोक कर लूट कि वारदात को अंजाम दिया, पीड़ित युवक ने पुलिस को सूचना दी के किसी ने उसका गला पीछे से आकर पकड़ा और चोक कर दिया जिसके बाद उसके साथ लूट कि वारदात को अंजाम दिया गया। कुछ समय के बाद जब देखा तो लूट कि वारदात हो चुकी थी।
जिसके बाद पुलिस ने आप पास पूछताछ शुरू की ओर सीसीटीवी के कैद हुई फोतार्ज के आधार पर लुटेरों कि छानबीन शुरू की। पुलिस ने एक छोटी टीम का गठन कर लूट कि वारदात को अंजाम दिन वाले लुटेरों कि तलाश में थी जिसके चलते पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि लूट कि वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गली नंबर 10 न्यू मून स्कूल के पास है। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत लूट के आरोपी को अपनी हिरासत में लिया। और पूछताछ शुरू की।
लुटेरे की पहचान फाजिल उम्र 23 निवासी जाफराबाद के रूप में पहचान हुई है।
फाजिल ने बताया और काबुल किया की उसने लूट कि वारदात को अंजाम दिया और इसके ऊपर 13 मुकदमे पहले भी लूट चोरी आदि मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। पुलिस की एक दिन की हिरासत के बाद अपने अन्य साथियों के नाम भी बताएगा। तलाशी में पुलिस ने इसके पास से 4 हजार कुछ रुपए बरामद भी किए। दिल्ली पुलिस यहां सक्रिय नजर आइ जो सीसीटीवी की मदद से लुटेरे को अपनी गिरफ्त में लिया।