सेक्स रैकेट का संचालन कर रहे थे फर्जी पत्रकार.

*सेक्स रैकेट का संचालन कर रहे थे फर्जी पत्रकार...*


कानपुर : एसएसपी अनंत देव तिवारी से मिले निर्देश के बाद एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने सेक्स रैकेट चला रहे पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। ये तथाकथित पत्रकार पत्रकारिता की आड़ में रैकेट चला रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए चार पत्रकारों के पास से आईकार्ड व माईक आईडी भी बरामद की है।


दूसरे जिलों से आईं दो लड़कियां भी पकड़ी गई हैं। ये लड़कियां पत्रकारों के साथ देहव्यापार में लिप्त थीं।


बर्रा पुलिस द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के पीछे मेहरबान सिंह का पुरवा में छापा मारा गया। यहां किराए का मकान लेकर पत्रकार लोग देहव्यापार करवा रहे थे। तथाकथित पत्रकार इंटरनेट के जरिए वाट्सएप ग्रुप बनाकर ग्राहक जोड़ते थे। गिरफ्तारी में मौके से 2 लड़कियों और 4 तथाकथित पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया है।


बताया जा रहा था कि गिरफ्तार होने के समय इन लोगों ने पुलिस पर पत्रकारिता का रौब गालिब करना चाहा। पर पुलिस की सख्ती के चलते इनके तेवर ढीले हो गए। पुलिस ने इनके पास से 80 रुपये नकद, 3 पैकेट कण्डोम, 2 पैनकार्ड, 3 एटीएम कार्ड, 5 प्रेस की आईडी कार्ड व 8 मोबाईल फोन बरामद किए हैं।


पकड़े गए लोगों में मंगल पासवान उम्र 22 वर्ष, भारत एक्सप्रेस न्यूज का संपादक


विमलेश तिवारी उम्र 21 वर्ष, भारत न्यूज एक्सप्रेस का ब्यूरो चीफ


मुन्ना सिंह 21 वर्ष, भारत एक्सप्रेस न्यूज का स्टेट हेड


नीरेन्द्र सिंह 21 वर्ष, दैनिक अमरेश दर्पण का ब्यूरो चीफ


जनपद आगरा की रहने वाली दो लड़कियां रीना कश्यप व पिंकी जाटव भी पकड़ी गई हैं।


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...