सी ए ए और एन आर सी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आज बड़ा फैसला, फैसला सरकार के पक्ष में

दिल्ली


पूरे देश में सी ए ए और एनसीआर को लेकर करोड़ों लाखों लोग सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतरे और काफी बड़े स्तर पर जनता को सड़कों के ऊपर विरोध प्रदर्शन करते देखा कई राज्यों में इसके गंभीर परिणाम भी देखने को मिले कई प्रोटेस्ट हिंसात्मक हो गए जिसमें पुलिस वह जनता को भी भारी नुकसान हुआ।



एनआरसी और सी ए ए को लेकर जनता को बहुत उम्मीदें थी सुप्रीम कोर्ट से के उच्च न्यायालय सीए ए और एनसीआर को लेकर प्रोटेस्ट कर रही जनता के पक्ष में कुछ निर्णय देगा परंतु आज जो निर्णय आया है वह सरकार के पक्ष में रहा। 


देशभर में इतने समय से चल रहे धरना प्रदर्शन आंदोलन जिसमें कई लोगों की जानें गई इसका परिणाम प्रोटेस्ट कर रहे लोगों के नजरिए से उनके हक में नहीं है।



CAA पर सुप्रीम कोर्ट से बड़ी खबर
CAA पर रोक लगाने से कोर्ट ने  काया इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी किया
सभी याचिकाओं पर केंद्र को नोटिस जारी।



CAA से जुड़ी नई याचिका दाखिल नहीं होगी
किसी HC में CAA पर सुनवाई नहीं होगी-



3 जजों की बेंच अंतरिम राहत नहीं दे सकती-
केंद्र को जवाब के लिए 4 हफ्ते का समय दिया गया।



संवैधानिक पीठ पर अगली सुनवाई में फैसला
5 हफ्ते बाद सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी
असम का मामला अन्य मामलों से अलग-कोर्ट



असम-त्रिपुरा में सीएए मामला अलग- कोर्ट
सीएए पर 5 हफ्ते बाद अगली सुनवाई होगी
5 जजों की बेंच ही राहत दे सकती है- कोर्ट


परंतु जनता को अभी भी उम्मीद के 5 हफ्ते बाद जब 5 जजों की बेंच बैठेगी तो कुछ सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...