दिल्ली साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने दो अवैध शराब तस्करों को थाना क्षेत्र टिग्री से गिरफ्तार किया है, जिसमे एक महिला शामिल है, महिला पर पहले भी 30 से जियादा मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के पास से 57 पेटियां अवैध शराब साथ ही एक लक्जरी गाड़ी भी बरामद की है।
पुलिस को 17/01/2020 सुबह 5 बजे सूचना प्राप्त हुई कि एमबी रोड से एक भारी मात्रा में शराब तस्कर अवैध शराब ले कर जाएगा जिसके बाद पुलिस ने अपना ट्रैप बिछा दिया और पुलिस ने एक आती गाड़ी को रोका जिसमे से 57 पटिया (2850 क्वार्टर) और एक गाड़ी पुलिस ने अपनी हिरासत में ली है।
अवैध शराब तस्करों में एक महिला भी गिरफ्तार की है जिसके ऊपर पहले भी 30 से अधिक मुकदमे दर्ज है। जिसकी पहचान किसुमवती (नाम बदला) उम्र 60 निवासी मीठापुर चोक हनुमान मंदिर ऑटो मार्केट बदरपुर दिल्ली और दूसरा युवक अश्वनी कुमार उम्र 19 निवासी मीठापुर चोक हनुमान मंदिर ऑटो मार्केट बदरपुर दिल्ली के रूप मै हुई है। जिसम ये पता गया युवक के ऊपर पहले कोई मुकदमा नहीं है।
पुलिस पूछताछ कर और शराब व तस्करो का पता कर रही है।