लखनऊ पुलिस आयुक्त प्रणाली में डीएम के अधिकार घटे 

लखनऊ
पुलिस आयुक्त प्रणाली में डीएम के अधिकार घटे 
डीएम के 15 अधिकार अब पुलिस आयुक्त को 
15 अधिनियम अब पुलिस आयुक्त के हवाले
एनएसए, गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट अब CP के हवाले
फायर, इंटैलीजेंस, कारागार अधिनियम CP को
अनैतिक व्यापार, पुलिसद्रोह अधिनियम CP को 
जिलों में डीएम के अधिकार अब कम होंगे
लखनऊ और नोएडा में डीएम के अधिकार घटे 
लखनऊ में CP को 40 थाने मिलेंगे 
लखनऊ रूरल में पुराना सिस्टम चलेगा 
लखनऊ रूरल में 5 थाने और एक एसपी होगा
दोनों जिलों में एडीजी रैंक का अफसर कमिश्नर 
दो जेसीपी, दो डीसीपी और महिला अफसर भी 
कानून-व्यवस्था, क्राइम, ट्रैफिक को अलग अफसर 
हर सीपी के अधीन एक महिला डीसीपी होगी 
लखनऊ के आईजी और एडीजी का रोल घटा
मेरठ के आईजी और एडीजी का भी रोल घटा
दोनों कमिश्नरों का सुपरविजन डीजीपी करेंगे 
नोएडा में कोई ग्रामीण थाना नहीं 
नोएडा में पूरा क्षेत्र कमिश्नर के अधीन होगा
यातायात और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगेंगे-सीएम योगी


नोएडा प्रदेश की आर्थिक राजधानी के रूप में आगे बढ़ रहा-सीएम योगी


नोएडा में एडीजी स्तर का अधिकारी और दो एडिशनल पुलिस कमिश्नर डीआईजी रैंक के तैनात होंगे-सीएम योगी


पांच एसपी रैंक के अधिकारी नोएडा में तैनात होंगे-सीएम योगी


नोएडा में 2 नए थाने बनाए जा रहे-सीएम योगी


पुलिस कमिश्नर को मजिस्ट्रेट पावर भी होंगी-सीएम योगी


पुलिस कमिश्नर को मजिस्ट्रेट के साथ 15 और शक्तियां दी जा रही -सीएम योगी


पुलिस कमिश्नर प्रणाली आमजन के विश्वास को जीतेगी ऐसा विश्वास-सीएम योगी


यूपी में बेहतर कानून व्यवस्था और बेहतर सुरक्षा के माहौल के लिए सरकार प्रतिबद्ध-सीएम योगी


यूपी पुलिस एक्ट के तहत पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू किया गया-सीएम योगी


यूपी कैबिनेट की बैठक में 8 प्रस्तावों पर लगी मुहर
Lko- CM PC अपडेट- 


 उत्तर प्रदेश पुलिस की दृष्टि से आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण-CM 


 हमारी सरकार ने बेहतर पुलिसिंग के लिए बढ़िया कदम उठाया है-CM 



 एक मांग उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिए की जा रही थी उसको पूरा किया गया है-CM 



 लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू कर दी गई है-CM 


पुलिस सुधार के लिए यह जरूरी था विशेषज्ञों ने इसके सुझाव दिए थे-CM 


 न्यायपालिका हमेशा सरकारों को कटघरे में खड़ा करती थी न्याय में देर नहीं होगी-CM 



 10 लाख से अधिक आबादी वाले क्षेत्रों के पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होनी चाहिए-CM 


 प्रदेश की बेहतर कानून व्यवस्था की दृष्टि से इस प्रणाली को लागू किया गया है-CM 


इच्छाशक्ति की कमी के चलते पिछली सरकार ने लागू नहीं कर सकी-CM 


लखनऊ में 40 लाख और नोएडा में 16 लाख की आबादी निवास करती है-CM 


25 लाख की आबादी नोएडा ग्रेटर नोएडा निवास करती है-CM 



आयुक्त प्रणाली मेट्रोपॉलिटन सिटी में लागू होगी-CM 


40 थानों में लागू होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली


 एडीजी स्तर का अधिकारी बनेगा कमिश्नर


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...