उत्तर प्रदेश कानपुर शहर के अंदर आज सीएए और एनआरसी को लेकर बड़ी मात्रा में जुलूस निकालने का प्रयास किया गया।
बाजार को बंद करवा कर जुलूस में हजारों लोग जमा हुए जिसके चलते प्रशासन ने भी भारी मात्रा में पुलिस व सुरक्षा बल तैनात करवाएं।
शहर के उच्च अधिकारियों ने भीड़ से बात की वह भीड़ को समझाने का प्रयास किया और इस बात का भी ध्यान रखा गया कि भीड़ उग्र ना हो जाए और जैसे पहले की तरह हिंसा भड़की है दोबारा वह दोराई ना जाए।
कानपुर:एनआरसी के विरोध में जुलूस निकालने का प्रयास। बाजार बंद कराकर जुलूस निकालने का प्रयास। यतीमखाना इलाके में हजारों की भींड़ जुलूस में पहुंची। दंगा नियंत्रण वाहन समेत भारी फोर्स मौके पर। अधिकारी भींड़ को समझाने का कर रहे प्रयास।
कानपुर शहर में आज के प्रदर्शन में किसी तरह की कोई हिंसा उत्पन्न नहीं हुई। लोगों का कहना था कि वह पूर्ण शांति से सीए और एनआरसी कानून का विरोध प्रदर्शन करेंगे यह देश के लिए काला कानून है और इस कानून को धर्म के तौर पर थोपा जा रहा है।
लोगों ने बताया की सरकार देश में तमाम राज्य में हो रहे प्रदर्शन को छुपाना चाहती है और इसकी अच्छी छवि बताना चाह रही है जबकि ऐसा नहीं है और सरकार का कोई भी बड़ा नेता किसी भी तरह की इस पर कोई बात नहीं करता है सब एक तरह से चुप्पी साधे हुए हैं।