कानपुर शहर में बीएसएनएल नेटवर्क हुआ धड़ाम, बीएसएनएल की डूबती जा रही है नैय्या...

बीएसएनएल की डूबती कश्ती को सरकार नहीं लगा पा रही है पार...


भारत का सबसे बड़ा सरकारी दूरभाष बीएसएनल जिसकी आज के समय में दुर्गति हो गई है बीएसएनएल के सरकारी कर्मचारियों को तनख्वाह टाइम पर नहीं मिल पा रही है, महीनों तक तनख्वाह होल्ड पर रहती हैं। 



भारत के सबसे बड़े दूरभाष कंपनी बीएसएनएल की व्यवस्था चरमराई हुई है जिसका असर अब उसकी सर्विस पर भी देखने को मिल रहा है।


कानपुर शहर में बीएसएनएल नेटवर्क हुआ धड़ाम...


कानपुर-बीएसएनएल नेटवर्क हुआ धड़ाम। एक सप्ताह से परेशान घूम रहे बीएसएनएल उपभोक्ता। शिकायतों के बाद भी नहीं हो रहा समाधान। स्विचरूम में गड़बड़ी की बात कह कर अधिकारी झाड़ रहे हैं अपना पल्ला,


जिसके बाद जनता ने उच्च अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया जिसके चलते


जी.एम जनता की फोन कॉल नहीं करते रिसीव।


भारत सरकार का इतना बड़ा संस्थान होने के बावजूद भी आज बीएसएनएल की कश्ती डूबती दिखाई दे रही है और सरकार का आश्वासन यह भी था कि बीएसएनल को पुनर्जीवित करने का प्रयास रहेगा परंतु अभी कहीं दूर दूर तक ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...