कानपुर: करोड़ों की धोखाधड़ी में हीरा कारोबारी पर सीबीआई ने कसा शिकंजा

कानपुर:करोड़ों की धोखाधड़ी में हीरा कारोबारी पर सीबीआई ने कसा शिकंजा


हीरा कारोबारी उदय देसाई के बिरहाना रोड दफ्तर पहुंची सीबीआई।


उदय ने कई बैंकों से की करोड़ों की घोटालेबाजी।


मुम्बई के बाद कानपुर में भी सीबीआई ने शुरू की पड़ताल।


बिरहाना रोड के कल्पना प्लाजा में है उदय देसाई का आफिस।


तफ्तीश के बाद सीबीआई द्वारा क्या रिपोर्ट निकाल के आती है इसका पता जांच बाद ने है चल पाएगा।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...