कानपुर ब्रेकिंग बीजेपी सिर्फ देश को बटन चाहती है।। सरकार के इशारे पर हिंसा पीड़ितों पर ही पुलिस मुकदमा कर रही है।

कानपुर ब्रेकिंग


बीजेपी सिर्फ देश को बटन चाहती है।।


सरकार के इशारे पर हिंसा


पीड़ितों पर ही पुलिस मुकदमा कर रही है।


सरकार बताए कि कुछ जिलों में जाने गयीं


समाजवादी पार्टी ने पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख की चेक दी


सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में अच्छा कार्य किया है


वीसी सभी विश्वविद्यालयों को एक रंग में रंगना चाहते हैं


अटल घाट पर पीएम मोदी के गिरने पर अखिलेश ने ली चुटकी


सरकार को पता नहीं गंगा पर कार्य क्या करना है


सीएए लाकर बीजेपी ने हिन्दू मुस्लिम में भेदभाव पैदा किया


सीएए के सर्टिफिकेट में सभी जगहों पर लूटपाट हो रही है


आधार के बाद भी सरकार नागरिकों से क्या जानकारी चाहती है।।


Featured Post

प्रशासन के अभियान से लोगों में रोष! बिना नोटिस करी कारवाही।

कानपुर  तमाम जगहों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान देखे जाते हैं। परंतु इस अभियान के कुछ नियम भी होते है वो जमीन पर नदारत दिखते हैं। ऐसा ही कुछ ...