कानपुर:अनियमितता के आरोप में जेके कैंसर निदेशक हटाये गए

कानपुर:अनियमितता के आरोप में जेके कैंसर निदेशक हटाये गए। जेके कैंसर संस्थान के निदेशक थे डॉ. एमपी मिश्रा। शासन से हुई जांच में पाए गए दोषी। दान के रूप में वसूली गई रकम से खुद का कर रहे उद्धार। डॉ. एसएन प्रसाद को सौंपा गया कार्यभार।


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...