एसएसपी एंटी करप्शन राजीव मल्होत्रा के निर्देशन में टीम को मिली एक और सफलता

*एसएसपी एंटी करप्शन राजीव मल्होत्रा के निर्देशन में टीम को मिली एक और सफलता*


*एंटी करप्शन की लखनऊ यूनिट को उन्नाव में मिली सफलता*


*एंटी करप्शन की लखनऊ यूनिट ने रिश्वतखोर उन्नाव जनपद से सर्वे लेखपाल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया*


उन्नाव जनपद के सहायक अभिलेख अधिकारी के कार्यालय में तैनात सर्वे लेखपाल नरेन्द्र कुमार रंगे हाँथ 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार-


सर्वे लेखपाल नरेन्द्र कुमार ने हरदोई निवासी रामकुमार सिंह से उनके पत्नी के नाम दर्ज भूमि को अच्छी जगह मे देने के लिए मांगी थी 10 हजार रुपए रिश्वत, रिश्वत लेते रंगे हाँथों गिरफ्तार-


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...