*एसटीएफ मुठभेड़ अपडेट-* *आईजी एसटीएफ अमिताभ यश के निर्देशन में टीम को लखनऊ में आज सुबह मिली बडी सफलता

*एसटीएफ मुठभेड़ अपडेट-*



*आईजी एसटीएफ अमिताभ यश के निर्देशन में टीम को लखनऊ में आज सुबह मिली बडी सफलता*


*आज सुबह लखनऊ के सरोजिनी नगर थानाक्षेत्र में हुई इनामी बदमाश के साथ मुठभेड में पकडा गया बदमाश, मुठभेड़ में बदमाश घायल*



*किसी बडी वारदात को अंजाम देने जा रहे बदमाश के मंसूबों को एसटीएफ के जवानों ने किया नाकाम*


*लखनऊ के सरोजिनीनगर थाना क्षेत्र के नटकर पुलिया के पास हुई मुठभेड*


*50 हजार रुपए का इनामी बदमाश शमीम हसन पुत्र मेहंदी हसन निवासी चमनगंज, कानपुर को एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा*


*पकडे गए बदमाश शमीम के कब्जे से एक 9 एमएम पिस्टल कारतूस, खोके, स्कूटी व मोबाइल फोन बरामद*


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...