सभी शासनिक प्रशासनिक अधिकार्यो को सूचित क्या जाता है की एंटी करप्शन इंडिया समाचार पत्र के सम्पादको की बैठक हुई उसमे ये तये क्या गया की जो लोग प्रेस से जुड़े कार्य को सक्रियता से नहीं कर रहे है उनका कार्ड निरस्त किया गया और उनको सूचित क्या जाता है की अपना कार्ड कार्यालय में या अपने एरिया के थाने में जमा करदे जिन लोगो के कर्ड निरस्त किए जा रहे है उनके कार्ड की अवधि समाप्त हो चुकी है इसके बावजूद भी अगर कार्ड का उपयोग करते पाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी करवाई होगी जिनके नाम इस प्रकार है समी अंसारी सम्पादक मुंबई, सुनील टंडन सेह सम्पादक कानपुर, मोहित अवस्थी सीनियर रिपोर्टर, अमरीश तिवारी क्राइम रिपोर्टर, अजय सिंह रिपोर्टर, ज्योति यादव रिपोर्टर, किशन बाबू क्राइम रिपोर्टर, यश टंडन िसपॉर्ट रिपोर्टर, महेन्द सींग रिपोर्टर अफसर अली खान कैमरा मैन।
आज्ञा से सम्पादक अतहर हुसेन