• उत्तर पूर्वी क्षेत्र दयालपुर और गोकलपुरी क्षेत्र से तीन अवैध शराब तस्कर पुलिस ने किए गिरफ्तार।
• पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करी साथ ही एक टेंपो एक गाड़ी बाइक स्कूटी को अपनी हिरासत में लिया।
उत्तर पूर्वी क्षेत्र दिल्ली पुलिस ने एक ही दिन में दो अवैध शराब तस्करों को अपनी हिरासत में लिया। जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई साथ ही जिन गाड़ियों से तस्करी की जा रही थी उन गाड़ियों को भी हिरासत में लिया।
पुलिस को 02/01/2020 गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद पुलिस ने अपना ट्रैप क्षेत्र में लगाया, और अवैध शराब तस्करों व शराब को अपनी हिरासत में लिया। पुलिस ने कुल 155 कार्टन शराब (7750 क्वार्टर), तीन शराब तस्कर, दो टेंपो और एक स्कूटी पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया।
दयालपुर पुलिस ने 3:30 दोपहर एक टेम्पो को रोका जो खजुरी चौक से यूं टर्न लेते समय वजीराबाद जानेवाले रोड पर रोका जिसके बाद टेम्पो के अंदर से 105 कार्टून शराब हिरासत में ली गई पुलिस ने गाड़ी चालक को भी हिरासत में लिया जिसकी पहचान संजय उम्र 28 निवासी गांव जीवपुर जिला गाजीपुर के रूप में हुई है।
इसी के चले 31/12/19 गोकाल पुर टायर मार्केट के पास रात 9:40पेट्रोलिंग करते पुलिस कर्मियों ने देखा कि 2 युवक गाड़ी से शराब की पेटियां स्कूटी में रख रहे है। पुलिस के पूछने पर दोनों युवकों ने भागना शुरू कर दिया जिसके बाद पेट्रोलिंग पुलिस ने दोनों युवकों को अपनी गिरफ्त में लिया साथ ही टेम्पो और स्कूटी को भी हिरासत में लिया। दोनों युवकों की पहचान संजय निवासी ब्रह्मपुरी दिल्ली और सोहनलाल निवासी ब्रह्मपुरी दिल्ली के रूप में हुई है साथ ही पुलिस ने 50 कार्टन शराब इन दोनों युवकों के पास से बरामद करी।
पुलिस की पूछताछ के दौरान संजय ने बताया कि अक्सर हरियाणा से अवैध शराब दिल्ली लेकर आता है और यहां सप्लायर्स को देता है। वहीं दूसरी तरफ जो युवक पकड़े गए उन्होंने पुलिस को बताया कि वह भी हरियाणा से अवैध शराब दिल्ली और दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में सप्लाई करते हैं। पहले ही इन पर 14 मुकदमे दर्ज हैं और दूसरे युवकों पर चार मुकदमे।
पुलिस पूछताछ कर और जानकारी निकालने का प्रयास कर रही है।