दिल्ली के राजपार्क थाना इलाके के मंगोल पूरी में वर्चस्व को लेकर बीती रात हुआ जमकर हुआ बवाल, 2 सगे भाइयो को मारे ताबड़तोड़ चाकू, 1 की मौत, लोगो ने किया मेन चौक समेत आउटर रिंग रोड को जाम, स्थानीय पुलिस पर उचित कार्यवाही न करने के आरोप।
लोकेशन :- राजपार्क, मंगोल पूरी, दिल्ली
एंकर :-
दिल्ली के राजपार्क थाना इलाके के मंगोल पूरी में युवक को झगड़े का बीच बचाव करना पड़ा भारी, इलाके में वर्चस्व को लेकर किया हंगामा। बदमाशो ने 2 सगे भाइयों को चाकुओं से गोदा, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर। स्थानीय लोगो और परिजनों ने पुलिस कार्यवाही से नाराज़ होकर किया आउटर रिंग रोड जाम, कई घण्टे लगा रहा ट्रैफिक जाम, दिल्ली पुलिस के कई इंस्पेक्टर के समझाने और मीडिया के पहुँचने के बाद खुला जाम, पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर पिस्टल भी की बरामद, मामले की जांच के जुटी राजपार्क थाना पुलिस।
वी ओ :-
बीती रात दिल्ली के मंगोल पूरी स्थित R और S के पास करीब दर्जननभर से ज्यादा बदमाशो ने किया जमकर हंगामा। बदमाशो ने कई गाड़ियों और दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की और 2 सगे भाइयों को चाकू और गोली मार दी जिसमे एक कि मौत हो गयी जबकि दूसरा अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। स्थानीय लोगो और मृतक के परिजनों ने बताया कि पहले 2 लोगो का झगड़ा हुआ था, जिसमे मृतक ने बीच बचाव करवा दिया, और बस यही उसे भारी पड़ गया। इस झगड़े के थोड़ी देर बाद ही करीब दर्जन भर से ज्यादा नकाबपोश लोग आए जिनके हाथों के हथियार थे और उन्होंने आते ही कई गोलियां चलाई और सड़क पर खड़ी कई गाड़ियों और दुकानों के तोड़फोड़ कर दी और इस बीच उन्होंने दोनो युवकों पर हमला कर दिया।
बाइट :- चश्मदीद स्थानीय युवक, चश्मा पहने
बाइट :- घायल युवक
वी ओ :-
अपने एक जवान बेटे की हत्या, और दूसरे के गंभीर हालात के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। और वो पुलिस व प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। वहीं इस घटना के बाद से स्थानीय लोगो मे एक तरफ जहाँ डर और दहशत का माहौल है वहीं दूसरी तरफ लोगो लजे पुलिस के प्रति काफी गुस्सा है भी है क्योंकि लोगो का आरोप है कि इलाके में अवैध शराब और कई जुए व सट्टे के अड्डे चल रहे हैं, जिनकी वजह से घटनायें होती है। और इसी सब से नाराज़ होकर आज मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगो मे पहले S ब्लॉक मेन चौक और फिर मंगोल पूरी स्थित आउटर रिंग रोड को कई घण्टो तक जाम किया और पुलिस व स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस से अपनी सुरक्षा और घटना के आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की।
बाइट :- मृतक युवक के पिता
बाइट :- स्थानीय महिला व पुरुष
वी ओ :-
मृतक युवक का नाम काले है जोकि घटना स्थल पर ही नानवेज बेचने का काम करता था। लोगो का आरोप है कि इस घटना को आज देने वाले बदमाश पहले भी कई वारदातों में शामिल रहे हैं। ओर आये दिन चाकूबाजी ओर झगड़ा करना उनके लिए आम बात है। और इलाके में वर्चस्व को लेकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है। बरहाल पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर ली है जबकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है। लेकिन इस वारदात ने एक घर के जवान बेटे को छीन लिया है और उन्हें कभी न भरने वाला ज़ख्म दे दिया है।