आज दिनांक 08.01.2020 को टीईटी 2019 की परीक्षा में पेपर आउट कराने वाले हाईटेक गिरोह  का STF  ने किया भंडाफोड़ -* 

*आज दिनांक 08.01.2020 को टीईटी 2019 की परीक्षा में पेपर आउट कराने वाले हाईटेक गिरोह  का STF  ने किया भंडाफोड़ -* 


मुख्य सरगना समेत कॉलेज प्रबंधक, दलाल, सॉल्वर, मोबाइल एवं सिम डीलर कुल 07 अभियुक्त  प्रयागराज के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र से गिरफ्तार । 


कब्जे से 180 अदद मोबाइल फोन , 220 अदद प्री एक्टीवेटेड सिम , 01 अदद ब्लूटूथ स्पीकर डिवाइस, 01अदद इनोवा क्रिस्टा कार , 01 अदद टाटा मांजा कार  व 02 अदद मोटरसाइकिल व ₹ 4,11,000/- रुपये नगद बरामद।


Featured Post

प्रशासन के अभियान से लोगों में रोष! बिना नोटिस करी कारवाही।

कानपुर  तमाम जगहों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान देखे जाते हैं। परंतु इस अभियान के कुछ नियम भी होते है वो जमीन पर नदारत दिखते हैं। ऐसा ही कुछ ...