शराब के नशे में पत्नी की पिटाई करते हुए गई पति की जान

ब्रेकिंग, लखनऊ।


शराब के नशे में पत्नी की पिटाई करते हुए गई पति की जान,


बीती देर रात 45 वर्षीय राघव कुमार पत्नी मुस्कान को मामूली बात पर बेरहमी से रहा था पीट,


नशे के कारण अनियंत्रित होकर राघव कांच पर गिरा,


गिरने से राघव और पिटाई से मुस्कान घायल,


सूचना पर पुलिस ने दोनों को पहुंचाया राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल,


डॉक्टरों ने राघव को घोषित किया मृत,


एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर पुलिस पत्नी मुस्कान से कर रही पूछताछ,


गुडम्बा थाना क्षेत्र का मामला।


Featured Post

इमरान प्रतापगढ़ी की दूत बनकर हसनपुर पहुंची रूबी खान

   नई दिल्ली !  अखिल भारतीय अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग की प्र...