सभी शासनिक प्रशासनिक अधिकारियो को सूचना

सभी शासनिक प्रशासनिक अधिकारियो को सूचित क्या जाता है की एंटी करप्शन इंडिया पेपर के कुछ रिपोर्टरों की कार्ड की द्रुप्योग करने की शिकायत पर और प्रेस का कोई कार्य ना करने के काररह उनका कार्ड संपादक दुवारा विशेष रूप से निरस्त कर दया गया है अब इनका एंटी करप्शन इंडिया पेपर से कोई लेना देना नहीं है वे अपना कार्ड कार्यालय या अपने थाने में जमा करदे जिनके नाम इसप्रकार है योगेश प्रदीप त्रिवेदी दिप कुमार शहान अहमद सौरभ मिश्रा महेंद्र सींग मोहम्मद इम्त्याज़ मोहम्मद रज़्ज़ाक़ मोहम्मद जीशान मोहम्मद आमिर


 


 


Featured Post

19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में हुआ रेप

 ब्रेकिंग न्यूज़  19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में रेप हुआ आरोपी एलएनजेपी अस्पताल में टेक्नीशियन का काम करता है पुलिस ने आरोपी को...