*ब्रेकिंग न्यूज़*
*मीडिया हब गंगाघाट*
*👉नवागत एसपी द्वारा उन्नाव ज़िले की कमान संभालने के बाद ज़िले के 23 कांस्टेबिलों का किया गया स्थानान्तरण।*
*👉कोतवाली गंगाघाट थाना के हेड कॉन्स्टेबल ज्ञान सिंह को मिली पुरवा थाने में तैनाती।*
*👉कोतवाली गंगाघाट थाना के हेड कॉन्स्टेबल साहब सिंह को मिली मौरावां थाने में तैनाती।*
*👉कोतवाली गंगाघाट थाना के कॉन्स्टेबल नीरज यादव को मिली आसीवन थाने में तैनाती।*
*👉अरसे से टीके गंगाघाट कोतवाली में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल क्या छोड़ पाएंगे गंगाघाट कोतवाली का मोह।*
*👉पूर्व में कई बार स्थानांतरण होने के बावजूद रुकवा चुके हैं स्थानांतरण।*
*👉लेकिन अभी भी अरसे से जमे है कई दरोगा व हेड कांस्टेबल और सिपाही जो गंगाघाट कोतवाली में अरसे से काट रहे मलाई।*
*👉अब देखना यह होगा कि नवागत एसपी अब इनका भी स्थानांतरण करेंगे कि नहीं।*
*👉कहीं ऐसा तो नहीं कि पूर्व की तरह फिर से अपना स्थानांतरण रुक वाले।*