कानपुर :- संदिग्ध कारणो के चलते युवक ने लगायी फांसी हुई मौत

कानपुर :-


संदिग्ध कारणो के चलते युवक ने लगायी फांसी हुई मौत


कानपुर:- गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी एफ-ब्लाक मे बीते दिन शुक्रवार को एक 35 वर्षीय युवक ने खुदको फांसी लगाकर आत्महत्या करली जिसकी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस



जहाँ जानकारी करने पर पता चला कि.


_गुजैनी एफ-ब्लाक निवासी छोटे के मकान मे अशोक जयसवाल(35) अपनी पत्नी रानी(34) व ढाई वर्षीय बेटी पीहू के साथ किराये का कमरा लेकर रह रहा था। जोकि 20 दिन पहले ही किराये पर रहने आया था और कबाड़ का काम करता था जिसने बीते दिन शुक्रवार को शाम करीब 05:30 बजे अपनी पत्नी रानी से अंडा खाने कि बात कहकर उसे अंडा लाने के लिये घर से बाहर भेज दिया और तभी अशोक ने अज्ञात कारणो के चलते अपने कमरे मे लगे पंखे से रुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या करली। पत्नी के घर वापस लौटने पर जब उसने अपने पति अशोक को देखा तो उसके होश उड़ गये जिसे देखकर वह जोर-जोर से रोने चिल्लाने लगी जिसकी आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोगो कि भीड़ जमा हो गयी। जिसकी सूचना इलाकाई लोगो द्वारा पुलिस को दी गयी_ 


_जिनकी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जिन्होंने मामले कि जाँच कराने हेतु फोरेंसिक टीम को बुलवाया जहाँ फोरेंसिक ने आकर मामले कि जाँचपड़ताल कि जिसके बाद पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। युवा के आत्महत्या करने का कारण अभी स्पष्ट नही हो पाया है।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...