एंटी करप्शन इंडिया ग्रुप के सभी मेम्बरो को और शासनिक प्र्शसनिक अधिकारियों को सूचित क्या जाता है की मोहम्मद इक़बाल तनुज दिवाकर और राजेश कुमार प्रेस कार्ड का दुरूपयोग करने के आधार पर एंटी करप्शन इंडिया के संपादक अतहर हसन ने तत्काल परभाव से इन लोगो का कार्ड निरस्त कर दिया गया है अब इनका इस पेपर से कोई लेना देना नहीं है इस पेपर के नाम का कही भी द्रुप्योग करते है तो इसके ज़िम्मेदार ये खुद होंगे।
संपादक
अतहर हुसैन