दिल्ली: SC में अनु.370 पर अगली सुनवाई 21 जनवरी को

दिल्ली: SC में अनु.370 पर अगली सुनवाई 21 जनवरी को। राजीव धवन ने 5 जजों की बेंच से मामला और बड़ी बेंच में भेजने की मांग की।


जस्टिस रमना- हम सबको सुन तय करेंगे। खुश?


धवन- मुझे इस उम्र में भी BP की समस्या नहीं क्योंकि मैं कभी नाखुश नहीं होता


जस्टिस रमना- जी हां, आप उसे हमें दे देते हैं।


Featured Post

19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में हुआ रेप

 ब्रेकिंग न्यूज़  19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में रेप हुआ आरोपी एलएनजेपी अस्पताल में टेक्नीशियन का काम करता है पुलिस ने आरोपी को...