• दिल्ली की रोहिणी डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने एक सक्रिय जोर को अपनी हिरासत में लिया, पुलिस ने चोर के पास से आधा किलो से ज्यादा सोना और 4 किलो से ज्यादा चांदी बरामद की।
• पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की चोरी का माल जिसमें सोने चांदी के आभूषण है, एक सुनार को बेचने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके चलते पुलिस की मुस्तैदी से चोरी के आभूषण खरीदने वाला सुनार भी हुआ गिरफ्तार।
बीते कुछ समय में बेगमपुर थाना क्षेत्र रोहिणी डिस्ट्रिक्ट में घरों में चोरी की वारदातें काफी सक्रिय हुई है। जिसके चलते पुलिस चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी, लिहाजा पुलिस ने अपने गुप्त चरो को भी सक्रिय कर दिया था जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली की एक सक्रिय चोर जो काफी बड़ी मात्रा में चोरी के सोने चांदी के आभूषण एक सुनार को बेचने जा रहा है।
जिसके बाद पुलिस एक एक टीम का गठन किया और 25/12/19 सूचना प्राप्ति के बाद सुनील कुमार नाम के एक व्यक्ति को सेक्टर 24 रोहिणी के पाक से गिरफ्तार किया जहां वह अपने साथी का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने तलाशी पर सुनील कुमार के पास से एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए।
पुलिस की पूछताछ में सुनील कुमार ने बताया की ज्यादा पैसे कमाने की वजह से उसने कई चोरियों की वारदात को अंजाम दिया है। सुनील कुमार ने बताया किशोरी के आभूषणों को वह नांगलोई के एक ज्वेलर को बेचता है। जिसके बाद पुलिस ने ज्वैलर राकेश को भी हिरासत में लिया।
पूछताछ के दौरान सुनील कुमार ने बताया उसने कई और भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है जिसके चलते कुल नो केसेस की सफलता पुलिस को प्राप्त हुई है आगे पूछताछ जारी है।
चोरी के आरोपी सुनील कुमार उम्र 42 निवासी फेस 2 विजय विहार दिल्ली, और चोरी के आभूषण खरीदने वाला सुनार राकेश उम्र 43 निवासी शिव राम पार्क नांगलोई दिल्ली को हिरासत में लिया है और कानूनी कार्यवाही चल रही है।
पुलिस ने चोरी के आरोपी के पास से 520 ग्राम सोना 4 किलो चांदी एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए।