दिल्ली पुलिस के हाथ लगा शराब तस्कर, 31 पेटिया अवैध शराब बरामद

•साउथ दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब तस्कर को अपनी हिरासत में लिया।


• हरियाणा राज्य की शराब गाड़ी से तस्करी करने दिल्ली के साउथ दिल्ली डिस्ट्रिक्ट की अलग अलग जगाओ पर पहुंचनी थी शराब।


• पुलिस ने 31 पेटियां शराब, एक गाड़ी अपनी हिरासत में ली।



दिल्ली कि साउथ दिल्ली ने एक शराब तस्कर को अपनी गिरफ्त में लिया। पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि हरियाणा की शराब साउथ दिल्ली में कुछ लोग के कर आ रहे हैं।


सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने अपनी एक टीम का घटन किया, बीएसएफ कैंप एमबी रोड पर 2 संधिग्ध लोगो को गड़िंस आता देख रुकने को कहा परंतु तस्करी ने गाड़ी नहीं रुकी, व भागने का प्रयास किया। पर पुलिस ने दोनों तस्कर को अपनी गिरफ्त में लिया। 


पुलिस ने तस्करो कें पस से 31 पेटियां अवैध शराब  व एक गाड़ी बरामद की। तस्कर की पहचान अजय उम्र 24 निवासी बी क्लॉक संगम विहार दिल्ली के रूप में हुई है।



Featured Post

19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में हुआ रेप

 ब्रेकिंग न्यूज़  19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में रेप हुआ आरोपी एलएनजेपी अस्पताल में टेक्नीशियन का काम करता है पुलिस ने आरोपी को...