बदमाशों ने चलाई पुलिस पर कोई गोलियां, जवाबी कारवाही में एक बदमाश के लगी पैर में गोली

• ईस्ट दिल्ली के लक्ष्मी नगर क्षेत्र में चार बदमाश दे रहे थे बंदूक की नोक पर लूट कि वारदात को अंजाम।


• पुलिस ने लुटेरों को रुकने का आदेश दिया तो लुटेरों ने पुलिस पर ही चलादी गोली।


• चारो लुटेरों में से 3 बच के निकलने में सफल एक के लगी पैर में गोली।



13/12/19 ईस्ट दिल्ली विकास मार्ग से गीता कॉलोनी दिल्ली के तरफ चार बदमाश दो मोतरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति के साथ पिस्टल की नोक पर लूट कि वारदात को अंजाम देते पाए गए।


जिसके बाद पुलिस उन बदमाशों कि ओर बड़ी जिसके बाद बदमाश वहा से भागे के पुलिस के ऊपर एक के बाद एक 3 राउंड फायर किए जिसकी जवाबी कारवाही में पुलिस ने बदमाश के पैर पर गोली मारी जिसके चलते एक बाइक पर दो सवार फरार हुए।
एक और अंधेरे की वजह से भागने में सफल रहा। और एक पुलिस कि गिरफ्त में आया।



पुलिस ने लुटेरे के पास से एक लोडेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक मोतर्साइकिल बरामद किए। आरोपी की पहचान वसीम उम्र 28 निवासी लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप मै हुई है।


वसीम के पैर में गोली लगने के बाद वसीम को हॉस्पिटल पहुंचाया गया और वसीम के साथ पूछताछ जारी है। वसीम कई और लूट कि वारदातो में शामिल होने कि आशंका है साथी ही वसीम से उसके अन्य साथियों की जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है।


 


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...