आरक्षण प्रस्ताव को विधान सभा में मिली मंजूरी । 

लखनऊ । 


आरक्षण प्रस्ताव को विधान सभा में मिली मंजूरी । 


एससी एसटी आरक्षण की अवधि को 10 साल बढ़ाए के प्रस्ताव को मंजूरी । 


राज्य विधानसभा में सर्वसम्मति से 126वें संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी ।


राज्य विधानसभाओं में एससी एसटी का प्रतिनिधित्व 10 साल के लिए बढ़ा  ।


वर्तमान आरक्षण 25 जनवरी 2020 को हो रहा है खत्म ।


लोकसभा और राज्यसभा से पारित संशोधन राज्य विधानसभा से भी सर्वसम्मति से पारित ।


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...