आज रात 8 बजे तक की प्रमुख बड़ी ख़बरों कि अपडेट्स

*आज रात 8 बजे तक की प्रमुख बड़ी ख़बरों कि अपडेट्स।*


दिल्ली- निर्भया की मां ने केंद्र सरकार से लगाई गुहार ,सरकार स्वाति मालीवाल की मांगें माने-मां,स्वाति मालीवाल 11 दिनों से अनशन पर हैं,राजघाट पर अनशन पर बैठी हैं स्वाति मालीवाल,मैं दुखी हूं सरकार के प्रतिनिधि ने बात नहीं की,स्वाति मालीवाल की सुध नही ली-निर्भया की मां।


दिल्ली- सूत्रों के हवाले से ख़बर,नागरिकता संशोधन बिल पर खबर,गैर बीजेपी शासित राज्य नहीं लागू करेंगे,गृह मंत्रालय ने बिल को लेकर जारी किया बयान,सभी राज्यों को संशोधन कानून लागू करना होगा,राज्यों को केंद्रीय कानून लागू करना होगा।


लखनऊ-  राज्यपाल आज 7 बजे करेंगी मेट्रो में सफर,आनंदी बेन पटेल आज 7 बजे करेंगी सफर,लखनऊ मेट्रो से सफर करेंगी राज्यपाल।


लखनऊ- डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर विजय भूषण का बयान ,साइबर क्राइम विवेचना पर कार्यशाला हुई,महिला बालकों के खिलाफ अपराध पर कार्यशाला,अभियोजकों,विवेचकों की राज्य स्तरीय कार्यशाला,पुलिस मुख्यालय में उद्घाटन किया गया,डीजीपी दीक्षांत पुरस्कार वितरण समारोह में रहे,41 महिला आरक्षियों को सम्मानित किया,लखनऊ में दोहरी हत्या की घटना हुई थी ,फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की भी मदद ली गई है ,कल कानपुर में पीएम का आगमन हो रहा ,पैरामिलिट्री फोर्स,स्टेट पुलिस,पीएसी लगाई गई है।


लखनऊ- महबूब अली को सभापति चुना गया,विधानसभा लोक लेखा समिति ने चुना,वर्ष 2019 -2020 के लिए चुना गया,लोक लेखा समिति के सभापति के रूप में चुना,सदस्य विधानसभा मयंकेश्वर शरण सिंह रहे मौजूद,सुरेश श्रीवास्तव,सीपी शुक्ला रहे मौजूद,विधानसभा प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे रहे मौजूद.


लखनऊ- मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिया आदेश,निर्वाचन नियमावलियों का प्रकाशन 14 फरवरी को,अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी को दिया जाएगा,दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि घोषित,23 दिसंबर से 22 जनवरी तक दर्ज कराएं आपत्तियां.


लखनऊ- ऊर्जा विभाग ने किसानों के लिए जारी किया आदेश,आम उपभोक्ताओं के हित में आवश्यक आदेश जारी,5 हॉर्सपावर से कम क्षमता का ट्यूबवेल कनेक्शन मिलेगा,किसानों के लिए सरकार ने की राहत,सिंगल फेज पर दिये जा सकेंगे कनेक्शन ,ब्याजमाफी के साथ किसान बिल जमा कर सकते हैं,24 माह,शहरी 12 माह में जमा कर सकते हैं बिल।


लखनऊ- UPSRTC एमडी  राजशेखर का अभियान,UP में अनाधिकृत बसों की ज्वाइंट चेकिंग चल रही,20 जिलों में अफ़सरों ने चलाया चेकिंग अभियान,1001 बसों को निगम अफ़सरों ने चेक किया,398 वाहनों का किया गया मौके पर ही चालान ,117 वाहनों को अफ़सरों ने सीज कर किया बंद,नोएडा,वाराणसी,गोरखपुर में बड़ी कार्रवाई,गाजियाबाद में अनाधिकृत बसों पर कार्रवाई,प्राइवेट बसों के जरिये नुकसान पहुंचाने पर कार्रवाई।


लखनऊ- ठाकुरगंज के घंटाघर पर एआईएमआईएम का प्रदर्शन,नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन,हिंदू मुस्लिम एकता जिंदाबाद के नारों के साथ प्रदर्शन,प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया,प्रदर्शन में कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद रही।


बागपत- घर में घुसकर महिला की हत्या का खुलासा,महिला के मृत बेटे के दोस्तों ने की थी हत्या,दोस्त की मां की हत्या कर लिया बदला,दोस्तों ने दोस्त की हत्या का बदला लिया,मां ने अवैध संबंध के चलते कराई थी हत्या,अपने ही बेटे की मां ने हत्या कराई थी,पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार,बड़ौत कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा


हरदोई- भारत समाचार की खबर का असर,ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ का मामला,छेड़खानी के मामले में मुकदमा हुआ दर्ज,असलहे के बल पर की थी छेड़खानी,आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल, सीओ जीआरपी ने आरोपी को भेजा जेल।


प्रयागराज- अवैध असलहों के सौदागरों को किया गिरफ्तार,3 लोगों को 7 अवैध असलहों के साथ पकड़ा,25 जिंदा कारतूस भी पुलिस ने की बरामद,बिहार के मुंगेर से लाते थे अवैध हथियार,गिरोह के 2 सदस्य फरार, तलाश जारी,क्राइम ब्रांच और कैंट पुलिस ने की गिरफ्तारी।


प्रयागराज- अपहृत लड़की को बरामदी की मांग याचिका,लड़की को 22 जनवरी को पेश करने का आदेश  ,5 हजार रूपये जमा करने का दिया आदेश ,अपहृत लड़की के पिता ने दाखिल की है याचिका,हंडिया थाना क्षेत्र के ढोकरी गांव का है मामला,गांव के ही दबंग पर अपहरण का है आरोप।


मिर्जापुर- विन्ध्यांचल मंडल DIG की बड़ी कार्रवाई,मंडल के 24 दारोगा को किया लाइन हाजिर,महिला अपराध में लापरवाही पर कार्रवाई,मिर्जापुर के 11, सोनभद्र के 10 दारोगा,भदोही के दारोगा किए गए लाइन हाजिर,10 दिन के अंदर सभी लंबित रिपोर्ट मांगी,विवेचना पूर्ण न होने पर निलंबन की चेतावनी।


मैनपुरी- 2 दिन से हो रही बारिश से भारी नुकसान,मूसलाधार बारिश से किसानों में मायूसी,ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान ,आलू, सरसों और गेहूं की फसल को नुकसान ,तेज बारिश में ओलावृष्टि की मोटी परत जमी,एक्सप्रेस-वे पर ओलावृष्टि की सफेद चादर बिछी,प्रशासन किसानों की फसल का कर रहा आकलन।


मथुरा- ओलावृष्टि से बर्बाद किसान धरने पर बैठे ,बर्बाद फसल के मुआवजे की कर रहे हैं मांग ,एमएलसी संजय लाठर भी धरने में पहुंचे,SDM ने किसानों को हर संभव मदद का दिया भरोसा ,नौहझील थाना क्षेत्र के मानागढ़ी मोड़ पर दिया धरना।


प्रतापगढ़- गुंडे ठेकेदार ने सरकारी अधिकारी को पीटा,सरकारी ऑफिस में घुसकर अधिकारी को पीटा,सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता को पीटा,सिंचाई विभाग के ऑफिस में आतंक का माहौल,सरकारी सम्पत्ति को भी गुंडे ठेकेदार ने तोड़ा ,सहायक अभियंता ने भागकर बचाई जान,नगर कोतवाली के सिंचाई विभाग का मामला,प्रतापगढ़ सिंचाई विभाग ऑफिस गुंडों के हवाले,गुंडे ठेकेदार की दहशत से अधिकारी भागे।


प्रतापगढ़- दबंग ठेकेदार ने सहायक अभियंता को पीटा,सरकारी कार्यालय में घुसकर अधिकारी को पीटा,सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता को पीटा,सिंचाई विभाग के ऑफिस में घुसकर मारपीट,सरकारी सम्पत्ति को ठेकेदार ने पहुंचाया नुकसान,सहायक अभियंता ने भागकर बचाई अपनी जान,नगर कोतवाली के सिंचाई विभाग का मामला। 


हरदोई- पराली जलाने पर डीएम की बड़ी कार्रवाई,37 किसानों पर एफआईआर दर्ज कराई,किसानों पर 1.2 लाख का अर्थदंड लगाया,6 लेखपाल, 2 कृषि विभाग कर्मचारी निलंबित,7 लेखपालों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि,3 एसडीएम समेत 13 को प्रतिकूल प्रविष्टि,4 थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश।


Featured Post

19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में हुआ रेप

 ब्रेकिंग न्यूज़  19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में रेप हुआ आरोपी एलएनजेपी अस्पताल में टेक्नीशियन का काम करता है पुलिस ने आरोपी को...