यूपी में 25 आईएएस अफसरों के तबादले 

*बड़ी ख़बर*


लखनऊ - यूपी में 25 आईएएस अफसरों के तबादले 


अभिषेक प्रकाश लखनऊ के नए डीएम


कौशल राज शर्मा डीएम वाराणसी बने


ढाई साल से लखनऊ के डीएम थे कौशलराज


सुरेंद्र सिंह वाराणसी से विशेष सचिव मुख्यमंत्री बने


सुशील पटेल डीएम मिर्जापुर बने


हरिप्रताप शाही डीएम बलिया बने 


मानवेंद्र सिंह-डीएम फर्रूखाबाद बने


योगेश शुक्ला-डीएम ललितपुर बने


भवानी सिंह खगरौत-विशेष सचिव ऊर्जा


विजय विश्वास पंत को केडीए वीसी का चार्ज, डीएम कानपुर भी बने रहेंगे पंत


किंजल सिंह विशेष सचिव एपीसी शाखा


अनुराग पटेल-विशेष सचिव एपीसी शाखा


नितीश कुमार-डीएम बरेली बने


वीरेंद्र सिंह-विशेष सचिव पंचायतीराज


ज्ञानेश्वर त्रिपाठी-डीएम हमीरपुर बने


मनमोहन चौधरी-वीसी अलीगढ़ प्राधिकरण


नेहा शर्मा-विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण


नेहा प्रकाश-एमडी यूपीडेस्को 


सुभ्रांत शुक्ला-राज्य सम्पत्ति अधिकारी बने


शुभ्रा सक्सेना-डीएम रायबरेली बनीं


देवेंद्र कुशवाहा-वीसी आगरा प्राधिकरण 


रविशंकर गुप्ता-विशेष सचिव एपीसी शाखा


श्रीकांत मिश्रा-वीसी शुक्लागंज उन्नाव प्राधिकरण


ईशाप्रिया-ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बुलंदशहर


प्रीति शुक्ला-कमिश्नर मिर्जापुर


अक्षय त्रिपाठी-नगर आयुक्त कानपुर


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...