वार्ड-25 की पार्षद कबिता सिंह के पति महेंद्र सिंह ने की गुंडई आई सामने

*वार्ड-25 की पार्षद कबिता सिंह के पति महेंद्र सिंह ने की गुंडई आई सामने।*


*गुंडा टैक्स न देने पर प्राइवेट सफाई ठेकेदार को बुरी तरह से पिता।*


*सफाई ठेकेदार का आरोप है कि पार्षद पति द्वारा क्षेत्र में सफाई ठेकेदार से मांगते हैं गुंडा टैक्स।*


*रुपये न देने की वजह से आज पार्षद पति महेंद्र सिंह ने सफाई ठेकेदार बुरी तरह से मारा पीटा।*


*परिवार परिजनों द्वारा कल्याणपुर पुलिस से शिकायत करने के उपरांत कल्याणपुर पुलिस पार्षद पति महेंद्र पर कार्यवाही करने की बजाए उल्टा घायल सफाई ठेकेदार को ही थाने में बैठाया।*


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...