शौचालय दे रहे पुकार, हमे कब करोगे इस्तेमाल

शौचालय दे रहे पुकार, हमे कब करोगे इस्तेमाल


राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र नंद नगरी की सड़कों पर बने शौचालय लगभग 6 महीने से बंद पड़े हैं, हालांकि उनके निर्माण के बाद आम जनता को लगा था, की लोगों को शौच में सुविधा होगी परंतु अब लोगों की आशाओं पर पानी फिरता दिख रहा है।



नंद नगरी की पार्षद कुमारी रिंकू के सौजन्य से इन शौचालयों का निर्माण किया गया था। निर्माण होने के बाद इनके ऊपर तकरीबन 6 महीने से ताले पड़े हैं। आम जनता को इधर उधर सड़क के किनारों वा पेड़ों के नीचे ही पेशाब करने की जगह ढूंढनी पड़ती है। 


लोगों से बात करने पर पता चला लगभग 6 महीना या उससे ज्यादा का समय इन शौचालय को बने हो गया है, परंतु अभी तक इन शौचालय को तैयार करने के बाद जनता के लिए खोला नहीं गया है इन पर ताले लगाए हुए हैं। 





 


Featured Post

19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में हुआ रेप

 ब्रेकिंग न्यूज़  19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में रेप हुआ आरोपी एलएनजेपी अस्पताल में टेक्नीशियन का काम करता है पुलिस ने आरोपी को...