सक्रिय 2 महिला चोर पुलिस की गिरफ्त में, चोरी के ₹100000 बरामद

• साउथ दिल्ली पुलिस ने दो सक्रिय महिला चोरों को गिरफ्त में लिया।


• चोरी के ₹100000 पुलिस ने किए बरामद।


• पहले भी कई चोरी की वारदातों को दे चुकी हैं अंजाम।


• मध्य प्रदेश की यह महिलाएं चोरी के आरोप में जेल भी जा चुके हैं।




साउथ दिल्ली क्षेत्र में पुलिस को 05/11/19 को अरुण कुमार नाम के एक व्यक्ति ने कंप्लेंट दर्ज करवाई की पंजाब नेशनल बैंक कोटला मुबारकपुर से पैसे निकालने के बाद 50 हजार की रकम किसी ने चोरी कर ली है। उसके अगले ही दिन 6/11/2019 बैंक ऑफ इंडिया गए पति पत्नी ने भी एक शिकायत दर्ज कराई की पत्नी के बैग से ₹50000 चोरी हो गए हैं इनके साथ वारदात धर्मशाला मंदिर छतरपुर में हुई थी।


दोनों शिकायतों के बाद पुलिस ने तुरंत एक टीम का गठन किया और सीसीटीवी की छानबीन शुरू करी। जिसमें पाया कि दोनों ही वारदातों में दो महिलाएं दोनों के पास खड़ी हैं जिसके बाद पुलिस उन महिलाओं की तलाश में जुट गई।


16/11/19 पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की वही सीसीटीवी में देखी गई महिला प्रेस एनक्लेव रोड पुष्प विहार न्यू दिल्ली 12:10 पर पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।


जिसके बाद दोनों महिलाओं ने बताया की दोनों चोरी की वारदातों को उन्होंने ही अंजाम दिया था और वह कई अन्य चोरी की वारदातों में शामिल रही हैं। पुलिस ने दोनों महिलाओं के पास से चोरी के ₹100000 भी बरामद किए। 


दोनों महिलाओं की पहचान 1.कोमल (नाम बदला) उम्र 25 निवासी राजगढ़ मध्य प्रदेश 2. पुष्पा (नाम बदला) उम्र 22 निवासी राजगढ़ मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। दोनों महिलाओं ने बताया कि वह त्यौहार आदि के समय दिल्ली एनसीआर व अन्य राज्य में जाकर मार्केट एटीएम और आबादी वाली जगहों पर जाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देती हैं। पूछताछ पर पता लगा की कुछ समय पहले ही दिल्ली से इन्हें चोरी की वारदात को अंजाम देने पर 15 16 महीने जेल भी जाना पड़ा था। जेल से कुछ ही दिन पहले यह बाहर आई और दोबारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया।


Featured Post

19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में हुआ रेप

 ब्रेकिंग न्यूज़  19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में रेप हुआ आरोपी एलएनजेपी अस्पताल में टेक्नीशियन का काम करता है पुलिस ने आरोपी को...