लखनऊ - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ VC अपडेट-
CM ने दिए निर्देश जारी किए-
भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट पर तत्काल कार्यवाही करें-CM
अयोध्या फैसले को लेकर जनता, नेताओं और धार्मिक गुरुओं के साथ सभी से संवाद लगातार बनाए रखें-CM
अलग-अलग धर्म के गुरुओं के साथ भी संवाद बनाए रखें- CM
अयोध्या फैसले को लेकर कंट्रोल रूम जो बने है उसमें सही सूचनाएं का प्रेषण किया-CM
लखनऊ समेत हर जनपद में कंट्रोल रूम राउंड द क्लॉक चलेगा, छोटी से छोटी घटनाओं को देखें और उचित कार्यवाही करें-CM
फुट पेट्रोलिंग के साथ जिलों में पीस कमेटी मीटिंग निरन्तर की जाए-CM
डायल 112 को लेकर जनता को जागरूक किया जाए-CM
अराजकता फैलाने वालों को चिन्हित कर उन्हें पाबंद किया जाए, उसके बाद भी न मानने पर उन पर कठोर कार्यवाही की जाएं-CM
वातावरण खराब करने वालों के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जाए-CM
बोर्डिंग एरिया में चेकपोस्ट के जरिये सघन चेकिंग की जाए-CM
अयोध्या एवं लखनऊ में हेलिकॉप्टर की व्यवस्था रखें-CM
सभी होटलों की सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए-CM
8874327341 यूपी पुलिस ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर..
किसी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट की शिकायत करें..