लखनऊ - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ VC अपडेट- 

लखनऊ - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ VC अपडेट- 


CM ने दिए निर्देश जारी किए- 


भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट पर तत्काल कार्यवाही करें-CM 
 
अयोध्या फैसले को लेकर  जनता, नेताओं और धार्मिक गुरुओं के साथ सभी से संवाद लगातार बनाए रखें-CM 


अलग-अलग धर्म के गुरुओं के साथ भी संवाद बनाए रखें- CM 


अयोध्या फैसले को लेकर कंट्रोल रूम जो बने है उसमें सही सूचनाएं का प्रेषण किया-CM  


लखनऊ समेत हर जनपद में कंट्रोल रूम राउंड द क्लॉक चलेगा, छोटी से छोटी घटनाओं को देखें और उचित कार्यवाही करें-CM


फुट पेट्रोलिंग के साथ जिलों में पीस कमेटी मीटिंग निरन्तर की जाए-CM


डायल 112 को लेकर जनता को जागरूक किया जाए-CM


अराजकता फैलाने वालों को चिन्हित कर उन्हें पाबंद किया जाए, उसके बाद भी न मानने पर उन पर कठोर कार्यवाही की जाएं-CM


वातावरण खराब करने वालों के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जाए-CM 


बोर्डिंग एरिया में चेकपोस्ट के जरिये सघन चेकिंग की जाए-CM 


अयोध्या एवं लखनऊ में हेलिकॉप्टर की व्यवस्था रखें-CM 


सभी होटलों की सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए-CM



8874327341 यूपी पुलिस ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर..


किसी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट की शिकायत करें..


Featured Post

19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में हुआ रेप

 ब्रेकिंग न्यूज़  19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में रेप हुआ आरोपी एलएनजेपी अस्पताल में टेक्नीशियन का काम करता है पुलिस ने आरोपी को...