खुलेआम बिकता अवैध नशा....

*गोविंद नगर बिग ब्रेकिंग---


गोविंद नगर थानाक्षेत्र के *श्रीमुनि इंटर कॉलेज* के बगल वाली गली से अंदर जाके *लक्ष्मण धर्मशाला* के चौतरे पर *खुलेआम* उड़ता पंजाब की तरह बिक रहा है *चरस, गांजा*


सूत्रों से पता चला है 9 महीने से *खूब-धुंआदार* बिक रहा है *चरस, गांजा*


*सूत्रों की माने तो* गोविंद नगर थानाध्यक्ष *संजीव कांत मिश्रा जी* की महरबानी से मिल रही 24 घंटे चरस, गांजा बेचने वालों को सेवा


*सूत्रों की माने तो* पुलिस की नजर में बिक रहा है *चरस, गांजा* लेकिन *पुलिस को हफ्ता* जाने की वजह *पुलिस* नही कर रही कोई कार्रवाई।


*सूत्रों से पता चला है कि* थानाध्यक्ष *संजीव कांत मिश्रा जी* को नही है किसी आलाधिकारियों का डर


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...