दिल्ली में नॉर्थईस्ट फेस्टिवल जोर शोर से मनाया गया

इंदिरा गांधी अर्ट सेंटर न्यू दिल्ली में आयोजित नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल बहत धूम से मनाया गया। हज़ारों को संख्या में नॉर्थईस्ट के लोगो के साथ कई और राज्यो के लोगों ने इस महोत्सव में हिस्सा लिया।



नॉर्थईस्ट के हर राज्य व यूटी का फूड स्टल लगी जिसमे लोगो ने नॉर्थईस्ट के अगल अलग जगहों के खाने का स्वाद लिया। 3 दिन के फेस्टिवल में अनेकता में एकता के उद्देश्य के साथ इस फेस्टिवल को मनाया गया।



साथ ही नॉर्थईस्ट के कई जाने मानें गायक्कार, रैपर आदि ने मिलकर हर्ष और उल्लास के साथ लोगो के मानते देखा, मुख्य अतिथि में नॉर्थईस्ट फूड हेड ऑफ स्टेट, दिल्ली स्पेशल पुलिस कमिश्नर आईपीएस रॉबिन हिबु, डीआईजी आसाम लॉ एंड ऑर्डर आदि अधिकारी ग्न मौजूद रहे।



हेड ऑफ स्टेट ने कई नॉर्थईस्ट युवाओं को सम्मानित किया जो भी यूवा नॉर्थईस्ट वासियों के लिए उनकी मदद और समानता के ऊपर काम कर रहे हैं उन्हें सम्मानित किया गया।



एनजीओ हेल्पिंग हैंड को दिल्ली में सम्मानित किया गया। दिल्ली नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल 2019 में 10.11.19 को शाम 7 बजे इंदिरा गांधी कला केंद्र, इंडिया गेट, नई दिल्ली में शहरों में लोगों को संकट से बचाने के लिए असाधारण सामाजिक कार्य प्रस्तुत करने और युवा सशक्तीकरण के लिए हैंड्स नैगो की मदद करने के लिए। - इस मान्यता ने शहरों में NE लोगों को संकट में पहुंचाने में मदद करने वाले हल्पिंग हैंड के कार्यकर्ताओं को और अधिक प्रभावित किया।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...