देसी कट्टों की करते थे तस्करी, पुलिस ने चार कट्टे और 10 जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

• देसी कट्टों का सप्लायर पुलिस की गिरफ्त में, उत्तर प्रदेश अलीगढ़ से कट्टे खरीदकर दिल्ली में करते थे सप्लाई।


• दिल्ली पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार, चार देसी कट्टे 10 जिंदा कारतूस एक स्कूटी ली हिरासत में।



दिल्ली साउथ डिस्टिक


कर रहे थे देसी कट्टों का व्यापार, उत्तर प्रदेश अलीगढ़ से सस्ते दामों पर खरीदते थे कटे और महंगे दामों पर दिल्ली में करते थे सप्लाई।


पुलिस को सूचना प्राप्त होने के बाद साउथ दिल्ली पुलिस केनाल को टेक्स्ट स्कॉट ने दो युवकों को अपनी हिरासत में लिया। सूचना प्राप्त हुई की असला तस्कर चिराग दिल्ली फ्लाईओवर मस्जिद मोड़ पर असला सप्लाई करने आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया वाह चिराग दिल्ली डीडीए पार्क के पास अपना ट्रैप लगाया।



चिराग दिल्ली डीडीए पार्क के पास से पुलिस ने दो युवकों को अपनी हिरासत में लिया तलाशी पर उन युवकों के पास से चार देसी कट्टे और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने स्कूटी पर आ रहे दोनों युवकों को चार कट्टे और 10 जिंदा कारतूस व स्कूटी को अपनी गिरफ्त में लिया।


युवकों की पहचान सुनील उम्र 35 निवासी महरौली दिल्ली, अंकित उम्र 28 निवासी साकेत विहार कॉलोनी सासनी गेट अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पूछताछ पर अंकित ने बताया कि वह अपने साथी के साथ अलीगढ़ से सस्ते दामों पर देसी कट्टे खरीद कर दिल्ली में महंगे दामों पर सप्लाई कर रहा था। जिससे कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकें। पुलिस ने दोनों युवकों को अपनी हिरासत में लिया और कानूनी कार्रवाई करी।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...