• दरियापुर गैंग के दो बदमाश पुलिस की गिरफ्त में।
• पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने किया बदमाशों को गिरफ्तार।
• बदमाशों के पास से पुलिस ने 1 .32 बोर की पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
04/11/2019 दिल्ली के रोहिणी जिले की बेगमपुर थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान दो सोनू दरियापुर गैंग के बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को देख उन्हें रुकने का संकेत दिया जिसके बाद सुरेश ने बदमाशों की तलाशी ली तलाशी के दौरान पुलिस को एक .32 बोर की पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद करी।
रोहिणी सेक्टर 24 से पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया बदमाशों की पहचान संदीप उम्र 25 निवासी v.p.o. दरियापुर दिल्ली और सनी उम्र 19 निवासी सार्थ एनक्लेव दिल्ली के रूप में हुई है।
पूछताछ पर बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वह लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए अपना शिकार ढूंढ रहे थे। गैंग के साथ में लोगों को लूट अपहरण फिरौती डकैती आज ही वारदातों को अंजाम देते हैं। और गैंग को मजबूत करने के लिए वह हथियार खरीदने के लिए लोगों के साथ लूट आदि की वारदातों को अंजाम दे रहे थे जिससे अपनी ज्ञान को और मजबूत बना सकें।
बदमाशों ने बताया हाल ही में उन्होंने एक टोल टैक्स ठेकेदार से फिरौती मांगी जिसकी एवज में वह उसको सपोर्ट करेंगे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ जारी है।