(कानपुर विकास प्राधिकरण)
56 लाख ₹ के कथित भुगतान में हुए फर्जीवाड़े की जांच शुरू
केडीए उपाध्यक्ष पद पर किंजल सिंह की तैनाती के दौरान मोतीझील स्थित सरकारी आवास में कराए गए कार्यों के भुगतान की फ़ाइल तलब
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मामला शासन के संज्ञान में आने के बाद कराई जा रही विभागीय जांच
केडीए कर्मचारी यूनियन ने उठाया था ठेकेदार और विभागीय अफसरों की मिलीभगत से हुए फर्जी भुगतान का मामला
फ़ाइल तलब होने की सूचना से प्राधिकरण के एक अफसरी खेमे में मची खलबली
सूत्रों का दावा, ठेकेदार,वित्त विभाग के अलावा कई अधिकारी आ सकते लपेटे में
आरोप हैं कि मई 2019 को बंगले में आग लगने के बाद रिनोवेशन और मेंटीनेंस के नाम पर जमकर हुई थी धांधली